CG | Fri, 19 September 2025

Ad

दीपक शर्मा ने कलेक्टर से झलमला में ऊंचा पुल बनाने की मांग की

29 Jul 2025 | देवेश शर्मा | 106 views
दीपक शर्मा ने कलेक्टर से झलमला में ऊंचा पुल बनाने की मांग की

भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कलेक्टर संजय अग्रवाल से झलमला में ऊँचा पुल बनाने की मांग की

तेज बारिश में पुल से ऊपर बहता है पानी, हो चुके हैं कई हादसे


भारतीय जनता पार्टी सीपत मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने ग्राम झलमला स्थित तुंगन नाला पर बने पुराने और नीचले पुल को हटाकर ऊँचा और चौड़ा पुल बनाए जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में उन्होंने बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है।


दीपक शर्मा ने बताया कि यह पुल वर्ष 1994-95 में बनाया गया था और इसकी ऊँचाई बेहद कम है। यही वजह है कि बारिश के दौरान पुल के ऊपर से 6 से 7 फीट तक पानी बहता है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।


तीन साल के मासूम की बहाव में मौत


उन्होंने अपने आवेदन में हाल ही में घटित एक दर्दनाक हादसे का जिक्र करते हुए बताया कि 24 जुलाई को खम्हरिया निवासी मोहनलाल के तीन वर्षीय पुत्र तेजस साहू की पुल पर तेज बहाव में कार सहित बह जाने से मौत हो गई। यह घटना क्षेत्रवासियों को झकझोर देने वाली रही।


सीपत को बेलतरा से जोड़ता है यह पुल


दीपक शर्मा ने बताया कि तुंगन नाला पर बना यह पुल सीपत को आसपास के कई गांवों और बेलतरा से जोड़ता है। बरसात के दिनों में यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों के साथ ही स्कूली बच्चों और दैनिक यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।


दीपक शर्मा ने कलेक्टर से मांग की है कि तुंगन नाला पर नए ऊँचे पुल के निर्माण के लिए शीघ्र प्राकलन तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजा जाए, ताकि नियमानुसार कार्य प्रारंभ हो सके और भविष्य में हादसों से बचा जा सके।


यह पुल केवल एक रास्ता

नहीं, बल्कि हजारों लोगों की जीवनरेखा है। अगर समय रहते ऊँचा पुल नहीं बना, तो हादसे और बढ़ सकते हैं।"

दीपक शर्मा, मंडल अध्यक्ष, भाजपा

देवेश शर्मा
देवेश शर्मा
deveshsharama894@gmail.com

Join WhatsApp