
बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या, खुटिया ताबीज चुराने की फिराक में आरोपी ने पत्थर पटक कर ली जान

जबलपुर
दमोह.जिले के थाना तारादेही थाना क्षेत्र के गांव वासी में घर में घुसे चोर द्वारा एक महिला के सिर पर पत्थर पटक कर निर्मम हत्या करने का दिल दहलाने वाला घटनाक्रम सामने आया है महिला की हत्या करके भाग रहे आरोपी को पकड़ते पकड़ते दो लोगों को तलवार से हमला कर घायल कर दिया है लेकिन करीब 30 ग्रामीणों के द्वारा आरोपी पकड़ लिया गया घटना मंगलवार की सुबह 8-9 बजे के बीच की घटना बताई गई,प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी महिला के घर के सामने ही रहता था मुलिया बाई की निर्मम हत्या के इस घटनाक्रम में मृतिका महिला के भतीजे सुखराम अहिरवार ने पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए बताया उनकी चाची मुलिया वाई की हत्या सुबह 8 बजे के करीब घर में घुसकर पत्थर पटक कर दी गई लेकिन तारादेही पुलिस को सूचना देने के बावजूद 10 बजे तक जब पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची तो हम लोग तेंदूखेड़ा थाना पहुंचे लेकिन तेंदूखेड़ा थाना पुलिस के द्वारा पुनः तारादेही जाकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही गई पुलिस के द्वारा हत्या जैसे संगीन अपराध के बावजूद लापरवाही बरती गई है जबकि हत्या करके भाग रहे आरोपी को पकड़ते पकड़ते धारदार हथियार से दो लोगों पर हमला कर घायल कर चुका करीब 3 घंटे के बाद घटनास्थल पर पर एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवी सिंह ठाकुर,तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुरोहित, एफ एस एल टीम, डॉग स्क्वायड पुलिस पहुंची है और ग्रामीण द्वारा पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418