
सी.एम.राइस में 9वी क्लास अग्रेजी माध्यम प्रारम्भ करने की मांग

सिहोरा
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शन मंच व आम आदमी पार्टी सिहोरा द्वारा SDM सिहोरा को कलेक्टर महोदय जबलपुर के नाम ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सी.एम.राईस स्कूल सिहोरा,जिला जबलपुर में वर्तमान में कक्षा के.जी.1 से 8वीं तक अंग्रेजी माध्यम की कक्षा संचालित हो रही है इस सत्र कक्षा 8वीं में उत्तीर्ण होने वाले छात्र/छात्रों के लिये स्कूल प्रशासन कक्षा 9वीं में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त कर रहा है स्कूल द्वारा छात्र/छात्राओं के साथ भविष्य खिलवाड किया जा रहा है । गरीब पालको द्वारा निजी स्कूलों की अधिक फीस लेने के कारण वहां से निकाल कर अपने बच्चों का प्रवेश बडी उम्मीद से सी.एम.राईस अंग्रेजी माध्यम में कराया था । बच्चों का माध्यम बदलने से बच्चों के शैक्षणिक स्तर में गिरावट होगी । कई बच्चे ऐसे है जिन्होन क्लास नर्सरी से 8 वी तक अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा ग्रहण है की माध्यम बदलने से बच्चों को समझने की परेशानी होगी । यदि 9वीं अंग्रेजी माध्यम की कक्षा प्रारंभ नहीं की जाती 50-60 बच्चों का भविष्य संकट में आ जायेगा ।
पालको के पास के दो ही विकल्प बचे है प्रथम बच्चों को हिन्दी माध्यम में पढाये अथवा निजी स्कूल में भारी फीस देकर प्रवेश कराये ।
प्रथम विकल्प का चयन बच्चों की शैक्षणिक वृद्धि पर कुठाराघात होगा जबकि द्वितीय विकल्प के चयन में पालकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ जायेगा जिसके के लिये वे सक्षम नहीं है । सी.एम.राईस स्कूल में नर्सरी से 8 तक अंग्रेजी माध्यम शिक्षण व्यवस्था तथा 9वीं से अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों का न होना बच्चों के साथ अन्याय की तरह प्रतीत होता है । गुलाब सिंह मरकाम ने बताया कि स्कूल के पास अग्रेजी माध्यम में अध्यपन कई ब्यवस्था नही थी तो पालको को प्रवेश देते समय बताना चाहिए था,पालको को लगता तो पढ़ाते नही तो नही पढ़ाते , प्रशासन द्वारा मांग न माने जाने पर माननीय उच्च न्ययालय में अपील प्रेषित की जावेगी l ज्ञापन मे संजय पाठक,संतोष वर्मा,गुलाब सिंह मरकाम,जमुना प्रजापति,संगीता विश्वकर्मा,तस्लीम बानो,प्रमोद ठाकुर ,राजेश तिवारी,मुन्ना राय, अमित विश्वकर्मा के साथ बच्चों के पालको की उपस्थिति रही

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418