
कसडोल। विकासखंड कसडोल अंतर्गत ग्राम हसुवा में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा के साथ कथा प्रारंभ हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरे गांव में भजन-कीर्तन करते हुए शोभायात्रा निकाली। इस दौरान ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखने को मिला। कलश यात्रा माँ समलेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए छुइया तालाब पहुंची, जहां जल भरकर कथा स्थल पहुंचने के बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर कथा का शुभारंभ किया गया।

यह धार्मिक आयोजन 16 मार्च रविवार से 24 मार्च सोमवार तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक प्रसंगों की कथा सुनाई जाएगी। इस आयोजन के कथावाचक आचार्य डॉ. राकेशचन्द्र द्विवेदी “कटगी वाले” हैं, जो पं. भास्कर प्रसाद द्विवेदी के सुपुत्र हैं।
कथा का संपूर्ण कार्यक्रम
16 मार्च: कलश यात्रा, कथा प्रारंभ
17 मार्च: अवतार वर्णन, परीक्षित श्राप, ध्रुव चरित्र
18 मार्च: कपिल देवहुति सत्संग
19 मार्च: सती चरित्र, प्रह्लाद कथा, वामन अवतार
20 मार्च: श्रीराम चरित्र, श्रीकृष्ण अवतार
21 मार्च: बाल लीलाएं, गोवर्धन लीला
22 मार्च: श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह
23 मार्च: सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष
24 मार्च: तुलसी वर्षा, सहस्त्रधारा, महाप्रसाद वितरण एवं कथा समापन
यह धार्मिक आयोजन दोपहर 3 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा, जिसमें भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न लीलाओं का रसास्वादन करने का अवसर मिलेगा। कथा के दौरान संगीतमय भजन होगी।
