
वीरांगना अवंती बाई लोधी के आदर्षों पर चलना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि
बलिदान दिवस: लोधी समाज का खितौला बस्ती महाकाली मंदिर के पास आयोजन

सिहोरा
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देश के स्वाभिमान के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करने वाली वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी का बलिदान दिवस गुरूवार को मनाया गया। खितौला वार्ड नंबर 16 महाकाली मंदिर के पास लोधी समाज द्वारा वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका बलिदान दिवस मनाया।
बता दें कि रानी अवंतीबाई ने अपनी मातृभूमि पर ही देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। अवंती बाई के बलिदान दिवस पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। इस इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सिहोरा बिहारी पटेल ने कहा कि रानी अवंती बाई लोधी स्वाधीनता संग्राम में शहीद होने वाली पहली महिला वीरांगना थीं। उनके आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। 1857 की क्रांति में रामगढ़ की महारानी अवंती बाई रेवांचल के मुक्त आंदोलन की सूत्रधार थीं। अवंती बाई ने अंग्रेजों से ऐतिहासिक युद्ध किया, जो भारत की आजादी में बहुत बड़ा योगदान है। देष की रक्षा के साथ स्वयं की रक्षा के लिए भी तलवार चलाना, कराटे सहित आधुनिक आत्मरक्षा के गुणों से बेटियों को पारंगत करें। कार्यक्रम में पूरन पटेल, भूरे लाल लोधी, बेडी लाल लोधी, संदीप लोधी, संतोष लोधी, गोलू लोधी, आकाष लोधी, अंकित, चंदू लोधी, सुनील, तनु, यषी, नव्या सहित अनेक स्वजातीय बंधु समेत युवा उपस्थित थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418