

वार्ड क्रमांक 7 में चार महीनें से नाली की सफाई नहीं
स्वच्छता अभियान पर पानी फेरने आमादा है स्वास्थ्य विभाग
सिहोरा
एक तरफ जहां नगर पालिका स्वच्छता अभियान में सिहोरा को नम्बर वन बनाने में दिल रात मेहनत कर रही है तो वहीं दुसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के कर्ता धर्ता और उसका अमला पूरी मेहनत पर पानी फेरने पर आमादा है। ऐसा ही एक मामला वार्ड क्रमांक 7 का प्रकाश में आया है जहां अनेक महिनों से नाली की सफाई करने की मांग वार्ड वासियों द्वारा की जा रही है लेकिन उनको निराशा ही हाथ लग रही है।
खिरका मोहल्ला वार्ड क्रमांक 7 का मामला
नगर की बाहरी छोर मझौली बायपास रोड बस्ती में वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले गुरुद्वारा के सामने नई बसाहट खिरका का मोहल्ला की नाली की 3 माह से सफाई नहीं होने से नाली में भरा गंदा पानी बदबू मार रहा है। इससे पूरे क्षेत्र में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।वार्डवासी गंगा पटेल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दी अपनी शिकायत मैं बताया कि वे बीते वर्ष दिसंबर 2024 से नाली की सफाई के लिए नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग एंव पार्षद को आवेदन दे रहे हैं।
ध्यान नहीं दे रहा स्वास्थ्य विभाग
नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग की हीला हवाली एंव वार्ड पार्षद की उदासीनता के चलते आज तक नाली की सफाई नहीं हो सकी है। नाली में जमा गंदे पानी से आ रही दुर्गंध के चलते क्षेत्र वासियों को अपने घर के अंदर रहने मजबूर कर दिया है।नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो होने के कारण सड़क के माध्यम से घर तक पहुंच रहा है।और देखने में लगता है की यहां नाली ही नहीं है।
इनका कहना
वार्ड क्रमांक 7 की खिरका का मोहल्ला में नाली की सफाई नहीं होनी का मामला मेरे संज्ञान में आया है सोमवार को सफाई कर्मचारियों की टीम संबंधित स्थल में भेज कर नाली की सफाई कराई जाएगी।
शैलेंद्र कुमार ओझा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
नगर पालिका परिषद सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418