

ग्राम धमकी के आदिवासी बच्चों को पिचकारी रंग गुलाल वितरित मनाई होली।
सिहोरा
पंचायत गांधीग्राम के अंतर्गत आने वाले ग्राम धमकी में निवास करने वाले आदिवासी बालक बालिकाओं को भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल ने पिचकारी,रंग,गुलाल, विभिन्न प्रकार के मुखौटे,पुंगी आदि सामग्री वितरण की । बच्चों ने भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल को गुलाल का तिलक लगाया बच्चे पिचकारी, रंग, गुलाल पाकर बेहद खुश हुए।इस मौके पर युमो अध्यक्ष राजमणि सिंह ने कहा कि होली प्रेम एवं खुशियों का प्रतीक है।होली सनातन संस्कृति के प्रेम की पहचान और खुशियों का पर्व है। होली पर्व में गरीब बच्चों की एक अलग ही लालसा होती है जो देखने को मिलती है। बच्चों के साथ समय बीता कर उनके चेहरे में खुशी एवं मुस्कान लाने का प्रयास किया। इससे सभी बच्चे बहुत खुश एवं उत्साहित नजर आये। इस अवसर पर दिनेश पाण्डे, दीपक पाण्डे, कृष्णपाल सिंह, वीरू पटेल सहित ग्राम के नागरिक उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418