

बीच सड़क पर खड़ा ट्रांसफार्मर, खतरे में जनता की जान
सिहोरा स्टेशन रोड का मामला : रेलवे का तर्क हमारी जगह पर लगा ट्रांसफार्मर हटाओ, बिजली कंपनी बोली जमा कराओ शिफ्टिंग चार्ज
सिहोरा
दो विभागों के बीच आपसी खींचतान के चलते हजारों यात्री अपनी जान खतरे में डालकर स्टेशन पहुंचने के लिए मजबूर हैं। हम बात कर रहे हैं सिहोरा स्टेशन रोड की, जहां बीच सड़क पर खड़े ट्रांसफार्मर से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रेलवे के अधिकारियों का तर्क है कि ट्रांसफार्मर हमारी जगह पर लगा है इससे बिजली कंपनी तत्काल हटाए, वहीं दूसरी तरफ बिजली कंपनी का तर्क है कि ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के लिए कंपनी शिफ्टिंग चार्ज जमा करे, तभी ट्रांसफार्मर को हटाया जाएगा।
ये है पूरा मामला
अमृत भारत योजना के तहत सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन को नया स्वरूप दिया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण के पहले रेलवे के अधिकारियों ने बिजली कंपनी को निर्देशित किया कि ट्रांसफार्मर हमारी जगह पर लगा हुआ है इसे तत्काल हटाएं। संबंधित ट्रांसफार्मर में रेलवे का कोई भी कनेक्शन नहीं है। बिजली कंपनी द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं हटाए जाने पर रेलवे ने सड़क को चौड़ा कर दिया और रोड भी बना दी। वहीं बिजली कंपनी का कहना है कि ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए शिफ्टिंग चार्ज रेलवे को जमा करना होगा, इसके बाद ही से हटाया जाएगा। ऐसे में दो विभागों की खींचतान के कारण आम यात्रियों को अपनी जान खतरे में डालकर स्टेशन पहुचना पड़ रहा है।
24 घंटे यात्रियांे का दबाव, कभी भी हो सकता है हादसा
सिहोरा रेल्वे स्टेशन से सिहोरा, मझौली, बहोरीबंद और ढीमरखेडा से यात्री अप-डाउन करते हैं। 24 घंटे स्टेषन पर यात्रियांे का दबाव है। ट्रान्सफार्मर बिल्कुल दोनों सडक के बीचों-बीच है होने से हमेषा बडा हादसा होने का खतरे के साथ एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। भाजपा कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेष चैदहा का कहना है कि सडक से ट्रान्सफार्मर अलग करने को लेकर कोई विवाद नहीं है। दोनांे विभाग आपसी समन्वयक बनाकर ट्रान्सफार्मर को दूसरी जगह षिफट करे, ताकि यात्रियांे को राहत मिले सके।
इनका कहना
ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए जो भी शिफ्टिंग चार्ज निश्चित है उसे रेलवे को जमा करना पड़ेगा इसके बाद ही ट्रांसफार्मर को वहां से शिफ्ट किया जा सकेगा।
अमित कुमार विश्वकर्मा, डीई मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सिहोरा संभाग

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418