

शोल्डर पट्टी न बनने से राहगीर हो रहे घायल
एक सप्ताह से बनी है परेशानी
सिहोरा
घाट सिमरिया में स्थित पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग का डामरीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराया जा रहा है आपको बता दे की पुलिस थाना गोसलपुर से लेकर जुझारी तक लगभग तीन किलोमीटर सड़क का डामलीकरण का कार्य हो चुका है कुछ हिस्से में सीसी रोड होना बाकी है जहां पर डामरीकरण होकर सड़क तैयार हो चुकी है अब ऐसे मे सड़क की साइट पट्टी से सडक की ऊंचाई लगभग एक फीट की हो चुकी है जिसके कारण स्थानीय दुकानदारों रहवासियों राहगीरों को सड़क से वाहन उतारने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है रोज वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं रात के अंधेरे में अनेक लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं वहीं छोटे ऑटो पलटने का खतरा बना हुआ है टिकरिया पुरानी निवासी विकास यादव ने बताया की वह जैसे ही सामने से आ रहे बडे वाहन से बचने वह अपना दो पहिया वाहन नीचे उतारा साइड पट्टी गहरी होने के कारण वह गिरकर घायल हो गया उसके पैर में गंभीर चोट आई है इसी प्रकार गोसलपुर निवासी राज सिंह परिहार ने बताया की वह गुडहाई के पास अपना वाहन सड़क से साइड पट्टी पर उतार रहा था जिससे दोपहिया वाहन स्लिप हो गया और उसके चेहरे मुंह होंठो में गंभीर चोटें आई स्थानीय व्यापारी अनुपम जैन प्रमोद शुक्ला लटोरी साहू राकेश रजक अनिल जैन रूपेंद्र सिंह राजपूत आयुष सोनी प्रदीप तिवारी ने शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग सिहोरा के अधिकारियों से मांग की है की साइड पट्टी में जल्द से जल्द मुरूम डालकर शोल्डर पट्टी दुरुस्त की जावे ताकि दुर्घटनाओं पर विराम लग
इनका कहना है…
अभी साइड पट्टी में मुरूम डालने के लिए समय लगेगा जब पूरा निर्माण कार्य हो जावेगा तब शोल्डर फिनिशिंग का काम शुरू होगा
अमित सिंह
साइड सुपरवाइजर
यश अनमोलक कंस्ट्रक्शन कंपनी

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418