

देहरी गांव में हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी।
गुना, मध्यप्रदेश: गुना जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नवविवाहिता दुल्हन का अगवा कर लिया गया। यह घटना फिल्मी अंदाज में अंजाम दी गई, दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में हड़कंप मच गया । घटना गुना के NH-46 हाइवे के पास स्थित देहरी गांव के पास हुई
क्या हुआ था?
रविवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी एक युवक की शादी अशोकनगर की युवती से हुई। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन और बाराती ससुराल लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोककर सीसे तोड़ दिए और दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने दुल्हन को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने में कामयाबी हासिल कर ली।
दुल्हन बोली आकाश उसे मत मारो
घटना के दौरान एक चौंकाने वाला पहलू सामने आया। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, जब बदमाश दूल्हे पर हमला कर रहे थे, तब दुल्हन ने एक बदमाश का नाम लेकर उससे मारपीट न करने की गुहार लगाई। दुल्हन ने बार-बार ‘आकाश’ नाम लेकर उसे रोकने की कोशिश की। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह घटना प्रेम-प्रसंग से जुड़ी हो सकती है।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही, दुल्हन को ढूंढने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले की हर संभव जांच कर रहे हैं और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने में कामयाब होंगे।
इलाके में मचा हड़कंप
इस घटना ने आसपास के गांवों में दहशत फैला दी है। लोगों का कहना है कि इतनी बदतमीजी और बेबाकी से अपहरण की घटना पहले कभी नहीं देखी गई। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि वह जल्द से जल्द दुल्हन को सुरक्षित बचाए और अपराधियों को सख्त सजा दिलाए।
अब सवाल यह है कि क्या यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है या फिर यह सिर्फ एक सुनियोजित अपराध था? पुलिस की जांच इस रहस्य से पर्दा उठाने में कामयाब होगी या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा।


मोबाइल – 9425545763