

देवो के देव महादेव की निकली भव्य बारात
महाशिवरात्रि: श्री शिव मंदिर बाबाताल भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक, भक्तांे ने किया शिवलिंग निर्माण
सिहोरा
देवाधिदेव भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह महाशिवरात्रि पर बुधवार को सिहोरा और खितौला के देवालय हर-हर महादेव से गूंजायमान हो गए। मंदिरों में भगवान शिव की अर्चना के लिए सुबह भक्तों की भारी भीड उमडी। पूजन- अर्चन के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक, पवित्र शिवलिंग का क्रम चलता रहा। षाम को श्री षिवमंदिर में भगवान षंकर की भव्य बारात निकली।
सिहोरा के प्राचीन बाबाताल शिव मंदिर में भक्तों ने श्रद्धा-भक्ति के साथ शिवलिंग बनाए। दोपहर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंगों का रुद्राभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद शिवलिगों को हिरन नदी में विसर्जित किया गया। मंदिर में भक्तों ने विल्व पत्र, धतूरा, रोली, चन्दन से भगवान शिव का परिवार सहित पूजन किया।
बाबाताल मंदिर से निकली भोलेनाथ की बारात
शिवमंदिर बाबाताल से महादेव की भव्य बारात शोभायात्रा निकाली गई जो पुराना बस स्टेंड, गौरीतिराहा, झंडा बजार, कालभैरव चैक, मैना कुआं, हरदौल मंदिर से होकर निकली। बारात में शंकर पार्वती, श्रीराम सीता जी की झांकी के आगे सैकडों भक्त साथ डीजे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे। बारात के बाबाताल पहंुचने पर वरमाला की रस्म पूरी गई, जिसमंे माता पार्वती ने शंकर जी को एवं शंकर जी ने माता पार्वती को वरमाला पहनाकर विवाह किया।
जगह जगह बारात का स्वागत
भोलेनाथ की बारात का जहां नगर में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया वही अनेक स्थानांे पर दोफहर से ही भंडारे प्रारम्भ हो गये थे जो देर शाम तक चलते रहे। बाबाताल में सभी बरातियों के लिए आयोजित भंडारे में भी हजारो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418