

बिलासपुर। कांग्रेस पार्टी की आंतरिक कलह अब सारे अनुशासन और मर्यादाओं को तार तार कर रही है फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के बिलासपुर प्रवास के दौरान कोटा विधायक के खिलाफ पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्यवंशी ने गंभीर आरोप लगाते हुए उनके पुतले को जूते मरवाकर और जलावा कर विरोध प्रदर्शन करवाया
यह घटना सोमवार दोपहर रतनपुर के महामाया चौक पर हुई, जहां सूर्या के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने “दादागिरी नहीं चलेगी, कोटा बचाओ, विधायक हटाओ” के नारे लगाए।
रमेश सूर्यवंशी ने कोटा विधायक पर मनमानी और दादागिरी का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर अयोग्य प्रत्याशियों को टिकट दिया, जिससे पार्टी को पंचायत चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में विधायक ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के खिलाफ अपने करीबी सुदीप श्रीवास्तव को निर्दलीय चुनाव लड़वाकर पार्टी को नुकसान पहुंचाया।
इस बीच, पीसीसी द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बिलासपुर पहुंची है, जो पार्टी में मचे झगड़े की जांच करेगी। कमेटी के आने के बावजूद रमेश सूर्यवंशी का यह प्रदर्शन पार्टी में गहरे मतभेदों की कहानी बयान कर रहा है
कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधायक की मनमानी और पक्षपातपूर्ण रवैये से पार्टी का माहौल खराब हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने समय रहते इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया, तो आने वाले चुनावों में इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।
अब देखना यह है कि पीसीसी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी इस मामले की जांच में क्या निष्कर्ष निकालती है और पार्टी अंदरूनी कलह को कैसे सुलझाती है।


मोबाइल – 9425545763