
ट्रक के टायर के उड़ गए थे चिथड़े, रिम पर कई फीट घिसटा,
ट्रेवलर के बाद कार से भी टकराया था ट्रक, टक्कर के बाद हुई तेज आवाज से दहशत में आ गए थे राहगीर और स्थानीय लोग

सिहोरा
नेशनल हाईवे में सिहोरा के मोहला के पास ट्रेवलर को टक्कर मारने वाले ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी उसका टायर फटा गया। ट्रक कई फीट तक रिम पर घिसटा। पुलिस टीम जब ट्रक को हटाने का प्रयास कर रही थी, इस दौरान रिम पर हाथ गया, तो सड़क पर घिसटने के कारण वह गर्म हो चुका था। यह बात पुलिस की जांच में सामनेे आई। इधर पुलिस ने ट्रक चालक सिहोरा मोहला निवासी उमेश प्यासी को बुधवार को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 22 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर लिया है। उसे रद्द कराने की कार्रवाई की जाएगी।
एयरबैग न खुला होता तो चली जाती सात और जान
तेलंगाना निवासी सूर्य चंद्र रेड्डी और श्रीकांत ने बताया कि हम सात लोग कार टीएस 32 जी 3567 में सवार थे। हम भी प्रयागराज से लौट रहे थे। हमारे थोड़ी ही आगे ट्रेवलर थी। तभी तेजी से रांग साइड में ट्रक आया। ट्रेवलर को टक्कर मारकर उसे घसीटता हुआ नहर की बाउंड्री तक ले गया। एकाएक क्या हुआ, यह समझ नहीं आया। हमने कार रोकने के लिए ब्रेक लगाया। कार स्लिप हुई। वह रूक पाती, इसके पूर्व ट्रक उससे भी टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के सभी छहों एयरबैग खुल गए। आंखे खोलीं, तो अंधेरा छा गया। भीड़ लगी हुई थी। यदि हमारे कार के एयरबैग नहीं खुलते, तो ट्रेवलर सवार सात लोगो के जैसे हम सभी की जान भी जा सकती थी। यह कहना है का। उनकी का भी ट्रक की चपेट में आई थी। ट्रक की टक्कर से यह दोनों लोग भी जख्मी हो गए थे।
यह हुआ था हादसा
सिहोरा के ग्राम मोहला के पास नेशनल हाईवे में ट्रक एमपी 20 जेड एल 9105 ने ट्रेवलर 29 डब्ल्यू 1525 को टक्कर मार दी थी। हैदराबाद निवासी बैंक कर्मी टीवी प्रसाद (55) दोस्त व्यवसायी बी. संतोष कमसारी (40), आनंद कमसारी (48), शशि कमसारी (44), रामपल्ली विश्वनाथन (58), मल्ला रेड्डी (60) और चालक राजू प्रसाद की मौत हो गई थी। वहीं नवीनाचार्य (51) और बालकृष्ण (63) गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।
रात दो बजे पहुंचे शव और घायल
मंगलवार रात ही पुलिस ने शवों और घायलों को हैदराबाद भेज दिया था। सिहोरा पुलिस और प्रशासन की टीम शव लेकर रवाना हुई। रात दो बजे वे वहां पहुंचे। जहां शवों को अस्पताल में रखवाया गया। बुधवार को सभी शव उनके परिजनों को सौंपे गए और उनका अंतिम संस्कार किया गया।
छुट्टी थी, इसलिए बन गया था प्लान
जानकारी के अनुसार शनिवार को माह के दूसरे शनिवार और फिर रविवार की छुट्टी थी। इस पर टीवी प्रसाद ने दोस्तो के साथ प्रयागराज चलने का प्लान बनाया। वे शनिवार को निकले, लेकिन जाम के कारण सोमवार को प्रयागराज पहुंचे। जहां स्नान किया इसके बाद मंगलवार को वे वहां से निकले थे, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418