
प्रमुख मार्गो से निकली कलश यात्रा साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ

सिहोरा
गोसलपुर नगर के नजदीक घाट सिमरिया गांव मे स्वः मनबोध प्रसाद यादव की स्मृति मे यादव परिवार के यहां सोमवार से साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन की कलश यात्रा खेर माता मंदिर से प्रारंभ होकर नगर सभी देवी देवालयों में पूजन हेतु कलश यात्रा पहुंची कलश यात्रा में महिलाएं विशेष परिधान धारण कर अपने सिर में पीले कलश शिरोधारार्य कर नन्हे मुन्ने बच्चे अपने हाथों में धर्म ध्वजा थामे थे
कथा वाचक पं. श्री रामनारायण मिश्रा जी रथ मे सवार थे कलश यात्रा का भ्रमण नगर के सभी मार्गों से हुआ कलश यात्रा मे यजमान इमरती बाई यादव कंधीलाल सीता यादव सोमवाई चन्नू राम अभिलाषा हेमंत मिथला जुगल मोम बाई रवि दीपक पुष्पराज आदित्यराज ब्रज यादव टिंकू यादव शुभम यादव, राहुल यादव,यश बर्मन व नगर के धर्मप्रेमी लोग सहित अनेक लोग शामिल थे प्रथम दिवस के मौके पर व्यास पीठ से कथावाचक ने भागवत कथा के महत्व को बताते कहा की भागवत कथा जहा होती है वहां देवता स्वयं चले आते है

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418