

टिमरी में हुए जघन्य हत्याकांड का विरोध
ब्राह्मण समाज सिहोरा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर हत्यारांे को फांसी दिए जाने की मांग की
सिहोरा
ब्राह्मण समाज सिहोरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एंव कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रुपेश सिंघई को मंगलवार को ब्राह्मण समाज सिहोरा के अध्यक्ष राकेश पाठक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि पाटन श्रेत्र के टिमरी ग्राम में दबंग साहू परिवार द्वारा विगत दिनों दुबे परिवार के चार सदस्य समीर दुबे ,अनिकेत दुबे एंव पाठक परिवार के सदस्य चंदन पाठक, सतीश पाठक की जघन्य हत्या कर दी गई। इस घटना से ब्राम्हण समाज सिहोरा में तीव्र आक्रोश व्याप्त है एवं सम्पूर्ण समाज इस घटना की घोर निंदा करते हुए शासन प्रशासन से अपेक्षा करता है कि हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की, ताकि ऐसी घटनाआंे की पुनरावृत्ति न हो। अन्यथा ब्राम्हण समाज आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपते समय ब्राह्मण समाज सिहोरा के संरक्षक अश्वनी कुमार पाठक,जय प्रकाश दुबे,नंदकुमार परौहा,महामंत्री प्रवीण कुररिया,राजेन्द्र गर्ग, अनिल कुररिया, शिशिर पांडे, नगर पालिका उपाध्यक्ष शारदा तिवारी, अनिल दुबे, सतेन्द्र तिवारी, रवि दुबे,अरविंद उपाध्याय, अवधेश दुबे, माधव मिश्रा, प्रशांत बाजपेयी, सुनील तिवारी, देवेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र दुबे ,सतीश गर्ग, घनश्याम बडगैया, आलोक पांडे, डब्बू पाठक, राज किशोर तिवारी, विजय तिवारी सहित अनेक कार्यकारिणी सदस्य एवं विप्रजन उपस्थित थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418