

बिना नंबर प्लेट के हाइवा-डंपर धडल्ले से दौड़ रहे ओवरलोडिंग पर नहीं लग रही लगाम : सिहोरा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दम तोड़ रही सड़कें
सिहोरा
सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण थाना क्षेत्रों में ओवरलोड वाहनों की धमाचैकड़ी जारी है, यहां तक की कई वाहनों के पीछे नंबर प्लेट तक नहीं रहती, वहीं सिहोरा नगर की सड़कों पर ओवरलोड वाहन यमदूत बनकर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। जिसके चलते आए दिन सड़कें खून से लाल हो रही हैं। अकूट खनिज संपदा से लवरेज क्षेत्र में सक्रिय खनिज माफिया एवं परिवहनकर्ताओं की सांठगांठ से बेलगाम दौड़ते हाइवा-डंपर सड़कों पर हादसों को अंजाम देने के साथ साथ शासन को राजस्व क्षति भी पहुंचा रहे हैं फिर भी जिम्मेदार ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसने के बजाए उनकी अनदेखी की जा रही है। समय से पहले दम तोड़ रहीं सड़कें, बीमार हो रहे आमजन ओवरलोड वाहनों की धमाचैकड़ी के कारण न केवल वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, बल्कि क्षेत्र की सड़क भी समय पूर्व दम तोड़ रही हैं। नगर पालिका क्षेत्र में विकसित हो रही नवीन बसाहट हेतु प्रतिदिन सैकड़ो डंपर मुरुम का परिवहन सघन बसाहट वाले क्षेत्रों में किया जा रहा है। जिसके चलते नगर की आंतरिक सड़क भी अत्यधिक भर होने के कारण दम तोड़ रहे हैं। क्षमता से अधिक परिवहन के कारण रास्ते में गिरने एवं खनिज कणों के हवा के साथ उड़ने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। खनन क्षेत्र से मुख्य मार्ग तक उड़ते धूल के गुबार के कारण क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। यहां सबसे ज्यादा खराब हालत खितौला तिराहा से नया बस स्टैंड गांधीग्राम से गोसलपुर बस स्टैंड के आगे खिन्नी तिराहा से जुझारी मोड तक बरनू तिराहा से सिलुआ मोड तक इनका कहना ओवरलोड हाइवा-डंपर के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। साथ ही ओवरलोड वाहन के चालकों को समझाइश देकर चालानी कार्रवाई की जाएगी। पारुल शर्मा, एसडीओपी सिहोरा पुलिस सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418