


बुल कंपनी के लोडर और बैकहो ट्रैक्टर अटैचमेंट के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर राधा इंटरप्राइजेज के नए शोरूम का बिलासपुर में हुआ विधिवत शुभारंभ, इन उत्पादों को किसानों और उद्यमियों के लिए बताया आधुनिक युग का वरदान
बिलासपुर में कोयंबटूर की ख्यातिलब्ध बुल कंपनी के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर राधा इंटरप्राइजेज के नए शोरूम का शुभारंभ सोमवार को गरिमामय वातावरण में हुआ। इस अवसर पर बुल कंपनी के उच्च अधिकारियों और राधा इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
तोरवा मुख्य मार्ग स्थित राधा इंटरप्राइजेज के नए शोरूम में बुल कंपनी के लोडर और बैकहो ट्रैक्टर अटैचमेंट उपलब्ध होंगे, जो कृषि और निर्माण उद्योग में उपयोग किए जाते हैं। इन उत्पादों की विशेषता है, उनकी उच्च गुणवत्ता, विश्वसनीयता, और कार्यक्षमता।
इस अवसर पर राधा इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि ने कहा, “हमें बुल कंपनी के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करने का अवसर मिला है। हमारा लक्ष्य है कि हम बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में कृषि और निर्माण उद्योग के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और सेवाएं प्रदान करें।”


बुल कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा, “हम राधा इंटरप्राइजेज के साथ अपने सहयोग को मजबूत बनाने के लिए उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि हमारे उत्पाद और सेवाएं बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में कृषि और निर्माण उद्योग के लिए बहुत उपयोगी होंगे।”
सोमवार को विश्व प्रसिद्ध बुल कंपनी के ट्रैक्टर अटैचमेंट लोडर और बैकहो के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर के शोरूम का शुभारंभ बिलासपुर में हुआ। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारियों और डिस्ट्रीब्यूटर ने इस उत्पाद को क्षेत्र के किसानों और उद्यमियों के लिए वरदान बताया।
मजदूर संकट का बड़ा समाधान
वर्तमान में मजदूरों की समस्या हर क्षेत्र में बनी हुई है। चाहे वह कृषि कार्य हो, निर्माण या फिर ट्रांसपोर्ट का क्षेत्र, मजदूरों की कमी और अधिक मजदूरी दर से सभी परेशान है। ऐसे में उनके समक्ष भारी भरकम और महंगे मशीन विकल्प हो सकते हैं लेकिन यह सब की क्षमता में शामिल नहीं है। इसी का विकल्प कोयंबटूर की कंपनी बुल मशीन प्राइवेट लिमिटेड ने प्रस्तुत किया है। ट्रैक्टर के साथ आसानी से जुड़ने वाले लोडर, बैकहो आदि से वही काम कम खर्च और आसानी से किया जा सकता हैं जो महंगे जेसीबी मशीनों से संभव है। इससे पहले भी ट्रैक्टर और इन्हीं भारी मशीनों के क्षेत्र में बरसों का अनुभव रखने वाले राधा इंटरप्राइजेज के नए बुल डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम का शुभारंभ सोमवार को तोरवा मेन रोड पर हुआ, जहां बुल मशीन प्राइवेट लिमिटेड कोयंबटूर के जनरल मैनेजर पी एस खलीलुल्लाह, बीडीएम कुलदीप कुमार सिंह के साथ डिस्ट्रीब्यूटर वी. एन. झा , मृदुल झा और उनके परिजनों की उपस्थिति में परिवार की बुजुर्ग सदस्य देवी चौधरी ने रिबन काटकर शोरूम का विधिवत्त शुभारंभ किया। बुल कंपनी के नए उत्पादों की जानकारी देते हुए संचालक वी. एन. झा ने बताया कि इस कंपनी के साथ उनका वर्षों का सुखद अनुभव और बेहतर तालमेल रहा है। उपयोगी उत्पादों के साथ आफ्टर सेल सर्विस कंपनी की विशेषता रही है। कंपनी के ये दोनों उत्पाद छोटे, बड़े ,मध्यम किसानों के साथ निर्माण , उद्योग, ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के साथ ही लगातार मिलने वाले ऑर्डर इस विश्वास को और मजबूत कर रहे हैं।
बुल मशीन प्राइवेट लिमिटेड कोयंबटूर के बीडीएम कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि एक जेसीबी मशीन की कीमत करीब 48 से 50 लाख रुपए है। वही बुल कंपनी के लोडर और बैकहो केवल 11 लाख रुपए में उपलब्ध है, जो एक ट्रैक्टर के साथ जुड़कर अधिकतम 23 लाख रुपए में पूरी क्षमता के साथ कार्य कर सकते हैं । जेसीबी मशीन में जहां 6 लीटर से अधिक ईंधन की खपत है तो वही बुल के ट्रैक्टर अटैचमेंट लोडर और बैकहो में यह खपत तीन लीटर के करीब है। इस मशीन के संचालन के लिए तुलनात्मक रूप से आधे वेतन पर ड्राइवर रखा जा सकता है। कोयंबटूर की बुल कंपनी के सभी उत्पाद जांचे परखे और विश्वसनीय है, जिसका लाभ अब क्षेत्र के किसान और सभी तरह के उद्यमी उठा सकते हैं ।
संतुष्ट ग्राहक
बुल मशीन प्राइवेट लिमिटेड के उत्पाद आरंभ से ही किसानों के फेवरेट रहे हैं। करीब 2 साल से इन मशीनों का इस्तेमाल कर रहे बिल्हा क्षेत्र के संतुष्ट ग्राहक किसान रविंद्र गुप्ता बताते हैं कि उनका अनुभव इतना सुखद रहा है कि वे नए शोरूम के उद्घाटन के साथ ही नई मशीन खरीदने की भी योजना बना रहे हैं।
कम कीमत , आसान देखभाल और कम खर्चे में संचालन है खूबी
यह मशीन जहां एक तरफ जेसीबी की तुलना में आधी कीमत पर उपलब्ध है तो वहीं इनका संचालन भी कम खर्चीला और कम जटिल है। जिन गलियों और संकरी जगह पर भारी भरकम जेसीबी मशीनो का प्रवेश तक नहीं हो पाता, उन क्षेत्रों में भी ट्रैक्टर के साथ जुड़कर बुल कंपनी की यह मशीन आसानी से काम कर सकती है । कम श्रमिकों के साथ अधिक कार्य करने की क्षमता इन्हें श्रेष्ठता प्रदान करती है। कंपनी के अधिकारियों और डिस्ट्रीब्यूटर ने उम्मीद जताई है कि बुल कंपनी के यह उत्पाद पूर्व की भांति इस बार भी खूब सराहे जाएंगे और अपने ग्राहकों की उम्मीदो पर खरा उतरेंगे। शुभारंभ अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात केक काटकर झा परिवार के सभी सदस्यों ने इसे उत्सव का स्वरूप दे दिया।
नए शोरूम के शुभारंभ के साथ, राधा इंटरप्राइजेज बुल कंपनी के लोडर और बैकहो ट्रैक्टर अटैचमेंट की बिक्री और सेवा प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस संबंध में अधिकृत जानकारी के लिए 94063-73821 पर संपर्क कर सकते हैं।


मोबाइल – 9425545763