


बिलासपुर।देवरीखुर्द वार्ड नंबर 42 में रविवार को करुणा ग्रुप ने विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ पूर्व सरपंच मनिहार निषाद ने किया। इस आयोजन में 400 से अधिक लोगों का विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में डॉ. प्रहलाद साहू, डॉ. नीलिमा गंधर्व, डॉ. महेंद्र कुमार साव, डॉ. श्वेता शुक्ला, और डॉ. विजय कुमार शामिल थे। इन सभी ने स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जरूरी मार्गदर्शन और इलाज प्रदान किया। शिविर में भाग लेने वाले लोगों ने डॉक्टरों के व्यवहार और सेवाओं की सराहना की और भविष्य में इस तरह की पहल की उम्मीद जताई।
करुणा ग्रुप के संस्थापक सदस्य आशीष मोनू अवस्थी के नेतृत्व में, अनुराग शेखर सिन्हा, दीपक मसीह, राहुल वाधवानी, भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र तिवारी, तुषार होरा, डॉ. दीपक उपाध्याय, और अन्य सक्रिय सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
शिविर के समापन पर डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आशीष मोनू अवस्थी ने कहा कि करुणा ग्रुप भविष्य में भी जरूरतमंदों तक निशुल्क सेवाएं पहुंचाने का कार्य जारी रखेगा।

मोबाइल – 9425545763