

शिक्षा का मंदिर बना शराबखोरों का अड्डा खितौला के उमरिया नाका प्रायमरी स्कूल का मामला: स्कूल मैदान में पडी षराब की खाली बोतलें, पाउच, पार्षद ने की पुलिस से की शिकायत
सिहोरा
खितौला के उमरिया नाका सरकारी स्कूल में शाम होते ही शराब की महफिल सज जाती है और शराब पीने के बाद बोतलों को स्कूल में ही फेंक देते हैं। जिसकी शिकायत पार्षद द्वारा आवेदन बनाकर खितौला पुलिस थाने में दी गई है। शासकीय प्राथमिक शाला उमरिया नाका सकरी मोहल्ला के सरकारी स्कूल परिसर में शनिवार की सुबह शराब की खाली बोतल मिली। असमाजिक तत्वों का जमावडा स्कूल में पदस्थ शिक्षकों ने बताया कि स्कूल परिसर में शाम होने के बाद मोहल्ले कि असमाजिक तत्व पहुंचते हैं, जहां पर पानी की टंकी का उपयोग करने के बाद जमकर शराबखोरी करते हैं और शराब पीते हैं और शराब की खाली बोतलें स्कूल परिसर में ही फेंक देते हैं। मेन गेट पर पडी मिली शराब की बोतलें उन्होंने बताया कि आए दिन स्कूल में शराब की खाली बोतलें पड़ी मिलती हैं। आज सुबह स्कूल आकर देखा कि स्कूल के गेट के सामने शराब कि खाली बोतलें पड़ीं थी। मोहल्ले के लोगों को बुलाकर पूरे मामले से अवगत कराया गया है। साथ ही वार्ड के लोगों के द्वारा आवेदन बनाकर मामले की शिकायत पुलिस थाने में दी गई है। स्कूल के शिक्षकों ने आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शाम ढलते ही स्कूल बन जाता है मयखाना स्कूल के बच्चों ने बताया कि कई दिनों से स्कूल में शाम ढलते ही मयखाना बन जाता है और वार्ड के ही रहने वाले आसमाजिक तत्व शराब खोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि कई बार उन लोगों को समझाया भी गया है। लेकिन बार-बार हरकत करने से बाज नहीं आते हैं। इनका कहना स्कूल में बाउंडीवाल नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति बनी है। मामले में स्कूल के एचएम से बात की जाएगी। प्रयास होगा कि स्कूल परिसर में जल्द से जल्द बाउडीवाल तैयार हो, ताकि वहां असामजिक तत्वांे का जमावडा न हो। अशोक उपाध्याय, प्रभारी बीइओ सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418