

मौसम बिगड़ने,बादल छाने से किसानों की चिंता बढ़ी।
दलहनी व तिलहनी फसलों को नुकसान होने के आसार।
बदरी छटते ही और बढ़ेगी ठंड।
सिहोरा
क्षेत्र में अचानक आसमान में बदरी छाई हुई है। आसमान पर बदरी अभी भी छाए रहने से बारिश होने की आशंका ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बदली छाने व आसमान की बदलती करवट ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।गौरतलब है कि इन दिनों क्षेत्र में किसान के खेतों में चना, मटर लगे हुए हैं। ऐसे में मौसम में अचानक से हुए परिवर्तन पर किसानों का चिंता करना भी जाहिर सी बात है। उन्हें भय है कि यदि अचानक बारिश हो गई तो उनकी चने,मटर, अरहर भीग जाएगी।मौसम के मिजाज से किसान परेशान हैं कि यदि इस वक्त हवा के साथ बारिश हुई तो उनकी हुई फसल खराब हो जाएगी और उनके करे कराए मेहनत पर भी पानी फिर जाएगा।कई किसानों ने बताया कि उनकी चने की फसल इससे उन्हें खासा आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। गांधीग्राम व आसपास के ग्रामीणों के किसानों राम निरंजन दुबे, प्रकाश मिश्रा, वासुदेव,राजेश पटेल,भूपत चौरसिया, अरविन्द गौर, भानु प्रताप सिंह, कंछेदी लाल ने बताया कि बारिश के आसार तो लग रहे हैं। यहां आसमान में बादल छाए हुए है जो कि दिन भर बने रहें। यदि हम बात करे फसलों पर इसके असर की तो चने,मटर की फसलों में बादलों के रहने से माहू का प्रकोप हो सकता है, बारिश , हवा से फसल चौपट होगी। उन्होंने बताया कि बदरी के छटते ही तेजी से ठंड बढ़ेगी। इस प्रकार का मौसम एक सप्ताह तक लंबा खिंचने और अच्छी धूप न होने की वजह से दलहनी व तिलहनी फसलों को नुकसान होने के आसार बने हुए हैं।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418