

धराशाई हुए बरेजा, चौपट हुई बंगला पान की फसल
मौसम की मार : गांधीग्राम सहित आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश और हवा से कृषकों को नुकसान
सिहोरा
बे मौसम बारिश और तेज हवा ने सिहोरा तहसील के गांधीग्राम क्षेत्र के प्रसिद्ध बंगला पान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। बारिश और तेज हवा के चलते बरेजा (पान की बगिया ) ताश की पत्तों की तरह बिखर कर धराशाई हो गए, जिससे पान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। पान की खेती करने वाले किसानों ने शासन और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
शनिवार को हुई तेज बारिश और हवा से गांधीग्राम के पास स्थित पान बरेजों को पूरी तरह तबाह कर दिया। किसान राम रतन चौरसिया, विजय चौरसिया, रज्जन गोटिया, रक्कू चौरसिया, लालू चौरसिया, दुर्गेश चौरसिया, राजू चौरसिया, विनोद चौरसिया ने बताया कि अगले दिन पान बरेजा पहुंचे तो बरेजा तेज हवा में धराशाई होकर जमीन लेट गए थे। यहां करीब 200 से ढाई सौ पारी पान बरेजा की बेल बर्बाद हो गई।
मिट्टी में सन गए पान के पत्ते, लताएं
किसानों ने बताया कि मौसम के बिगड़ने के साथ पानी और हवा की वजह से पान बरेजों के गिरने से पान की बलों में लगे पत्ते मिट्टी में मिल गए। किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
सरकार कराए सर्वे, जल्द मिले मुआवजा
किसानों का कहना है कि यदि उन्हें समय पर मुआवजा राशि उपलब्ध हो जाती है तो फिर से पान के बरेजा तैयार कर सकते हैं। उनका यही जीव को उपार्जन का साधन है। बरेजा और पान खत्म होने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418