

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ चुनाव
सौरव मिश्रा निर्विरोध अध्यक्ष हुए निर्वाचित
सिहोरा
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ जबलपुर/कटनी त्रिवार्षिक चुनाव में सौरव मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए। कर्मचारी संघ कार्यालय सिहोरा चुनाव अधिकारी बृजेंद्र मिश्रा एवं अजीत यादव की उपस्थिति में रविवार को जिला अध्यक्ष के चुनाव में निर्वाचन नामांकन फार्म की अंतिम तिथि तक एकमात्र नामांकन वेद पाया गया। अन्य कोई भी नामांकन वेद ना होने के कारण सौरव को चुनाव अधिकारियों ने संघ का जिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सौरव मिश्रा ने कहा कि निर्विरोध निर्वाचन का दायित्व जो मुझे सोपा गया है वह मैं सभी साथियों के साथ कर्मचारियों की न्याय उचित मांगों के साथ बैंक की वित्तीय स्थिति को सुधारने का प्रयास करूंगा। सौरव के जिला अध्यक्ष घोषित होने पर शिव स्वरूप शुक्ला, सुभाष पचौरी, विनोद दहिया, राहुल तिवारी, चित्रांशु तिवारी, ललित दुबे, अभिषेक पांडे, राजेश पटेल, राजेंद्र प्रसाद सेन, अवधेश शर्मा, द्रौपद दुबे, आरिफ खान, दिनेश द्विवेदी, सुरेंद्र कुशवाहा, अनिल उपाध्याय, सनत दुबे, राजकुमार गुप्ता, जय कृष्णा तिवारी, भुवनेश्वर तिवारी एवं अन्य साथियों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418