

अपार आई डी, यू डाइस पोर्टल पर जनरेट करने बैठक काआयोजन
सिहोरा
यू डाइस पोर्टल पर अपार आईडी जनरेट करने को लेकर जनपद शिक्षा केंद्र सिहोरा में अशासकीय शालाओं की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें जिला शिक्षा केन्द्र जबलपुर एपीसी प्रेमनारायण तिवारी, प्रभारी बीआरसीसी ब्रजेश श्रीवास्तव, बी ए सी अश्वनी उपाध्याय ने बताया की अपार एक आधार लिंक्ड यूनिक आईडी है जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी का शैक्षिक रिकार्ड ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। एपीसी प्रेमनारायण तिवारी ने कहा कि समस्त विद्यालयों के समस्त छात्र-छात्राओं का PEN नंबर जनरेट हुआ था, जिसे ही परिवर्तित करते हुए 12 अंकों की APAAR आईडी बनाई जानी है, जोकि आधार से कनेक्टेड रहेगी।
प्रभारी बीआरसीसी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि केवल उन छात्रों के विवरण की पुष्टि करेंगे जिनकी सहमति प्राप्त हो चुकी है (जैसे, नाम, लिंग, जन्मतिथि, माता-पिता के नाम, आधार संख्या) ताकि यूडीआईएसई अपार मॉड्यूल के माध्यम से अपार आईडी बनाई जा सके।
अपार आईडी उत्पन्न करें: यूडीआईएसई शिक्षक छात्रों के विवरण की सफल पुष्टि के बाद अपार आईडी बनाएंगे। इसके बाद, यह सुरक्षित रूप से छात्र के डिजिलॉकर खाते में भेज दी जाएगी। माता-पिता को उनके आधार से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक पुष्टिकरण एसएमएस भेजा जाएगा ।
इसके अलावा फीस प्रतिपूर्ति , मान्यता के मनको को पूर्ण करने को लेकर आशासकीय शालाओं कि मीटिंग लेकर समय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
मीटिंग में जिला शिक्षा केन्द्र जबलपुर एपीसी प्रेमनारायण तिवारी, प्रभारी बीआरसीसी ब्रजेश श्रीवास्तव बी ए सी अश्वनी उपाध्याय, बी ए सी राकेश मिश्रा,

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418