

3 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का विधायक ने किया भूमि पूजन
मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ चरण : खितौला मोड़ से शिव मंदिर बाबाताल तक होगा निर्माण, लोगों की लंबे समय से मांग हुई पूरी
सिहोरा
मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ चरण योजना के तहत खितौला मोड़ से श्री शिव मंदिर बाबाताल तक लगभग तीन करोड़ की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन विधायक संतोष बरकड़े ने किया। लंबे समय से सीसी सड़क की मांग आम लोगों द्वारा की जा रही थी ताकि शहर का यातायात व्यवस्थित हो सके।
नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे की अध्यक्षता, मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, पार्षद रीता षुक्ला, बेबी विनय पाल, अंकुश नायक,ममता गोटिया, राजेष चैबे, गौरादेवी विश्वकर्मा, ज्योति चक्रवर्ती, अजय बेटू शर्मा, रमेष पटेल, माधुरी गणेष दाहिया, अनुपम सराफ, राजेष दाहिया के विषिष्ट आतिथ्य में भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी षैलेन्द्र ओझा की उपस्थिति मंे आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि लंबे समय से इस रोड का काम रूका था, जो अब जल्द प्रारंभ हो जाएगा। इसका फायदा सिहोरा खितौला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी होगा। अवसर पर बडी संख्या में नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों के साथ आमजन उपस्थित थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418