

किसान संगोष्ठी में किसानों को मिली महत्वपूर्ण जानकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए किसान
वैज्ञानिकों ने बताएं आधुनिक खेती के तरीके
अधिकारियों ने बताया शासन की योजनाओं के बारे में
सिहोरा
कछपुरा के पंचायत भवन में शुक्रवार को शौध से बोध विजन फार विकसित भारत संरक्षित कृषि की आधुनिक विधियो को किसानो के खेत तक पहुचाने के मकसद से कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस कृषि संगोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों वैज्ञानिकों और गणमान्य नागरिकों ने सर्वप्रथम किसानो के देवता भगवान बलराम के तेल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की कृषि संगोष्ठी में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए वैज्ञानिकों व विभागीय अधिकारियों द्वारा किसानों को पराली प्रबंधन जैविक व प्राकृतिक खेती समन्वित कृषि प्रणाली अपनाने जैसे अहम विषयों की जानकारी विस्तार से बताई साथ ही किसानों को विभागीय अधिकारियों द्वारा किसानों के हित मे चलने वाली मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया गया इस मौके पर आधुनिक कृषि यंत्रो जैसे हैप्पी सीडिल सुपर सीडिल कस्टम हायरिंग सेंटर के साथ अन्य आधुनिक कृषि यंत्रों की जानकारी व सब्सिडी के बारे में बताया गया किसानो को हर
साल मिट्टी परीक्षण कराने की भी समझाइस दी
मृदा वैज्ञानिक डॉ. शेखर सिंह बघेल के द्वारा दी गई
इस मौके पर प्रगतिशील किसान कमल पालीवाल के द्वारा ज्वाइंट नेपियर घास की कलम का बीज के रूप में छोटे पशुपालकों को निःशुल्क वितरण किया गया वहीं कृषि ड्रोन का भी प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैज्ञानिकों ने किसानों को आधुनिक खेती के विभिन्न नए-नए तरीकों से अवगत कराया एवं जीरो टिलेज पद्धति को अधिक से अधिक अपनाने की सलाह दी गई इस मौके पर मृदा वैज्ञानिक डॉ. शेखर सिंह बघेल डॉ पंकज कुमार प्रोजेक्ट डायरेक्टर बीसा फाम एन.एल.मेहरा सहायक कृषि अभियंता डॉ. एस.के निगम उप संचालक कृषि रवि आम्रबंशी सहायक संचालक कृषि
डॉ.बीडी अरजरिया ने शोध से बोध बिषय के वारे मे व्याख्यान दिए डां.आर.एम पटेल डॉ. दिवाकर मिश्रा कृषि सलाहकार श्याम जी बनमाले प्रांत ग्राम विकास संयोजक ने कृषि संगोष्ठी को संबोधित किया इस कार्यक्रम में इनकी रही विशेष उपस्थिति भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह राजपूत कमल पालीवाल अनिल चौधरी जे.एस राठौर अदिति राजपूत कीर्ती वर्मा सरपंच देवेंद्र पटेल केवल पटेल अर्पित चौबे संजीव श्रीवास प्रदीप तिवारी अमन पटैल मनीष पालीवाल विजय पटैल गुड्डा पटैल दीपक चौबे गनपत सिंह सेंगर श्याम सिंह लोधी मौजूद थे

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418