

कृषि अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ डीएपी खाद का वितरण
गोसलपुर….
जिले में डीएपी खाद की कमी एवं किसानो की परेशानी को दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रशासन के मुखिया दीपक सक्सेना द्वारा निजी खाद विक्रेताओं के यहां रखे डीएपी खाद के स्टॉक की जानकारी संकलित कर कृषि अधिकारियों की मौजूदगी में जिले में तेरह निजी विक्रेताओं के यहां से डीएपी खाद का वितरण शनिवार के दिन कृषि अधिकारियों की मौजदगी में वितरण कराने के आदेश के तारतम्य में सिहोरा तहसील के गोसलपुर स्थित मेसर्स साहू ब्रदर्स के यहां डीएपी खाद के स्टॉक को कृषि विस्तार अधिकारी अदिति राजपूत की उपस्थिति में क्षेत्र के लगभग 45 किसानों 7.45 मेट्रिक टन डीएपी खाद का वितरण शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 1350 के हिसाब से प्रति एकड़ एक बोरी अधिकतम एक किसान को 20 बोरी के अनुपात से डीएपी खाद का वितरण किया गया सुबह से ही निजी प्रतिष्ठान में खाद लेने के लिए किसान अपने खसरा वही आधार कार्ड की फोटो कॉपी हाथों में लेकर सुबह से लाइन लगाकर खड़े थे यह क्रम दिनभर चलता रहा कृषि विस्तार अधिकारी अदिति राजपूत ने बताया की उपसंचालक कृषि जबलपुर डॉ. एस के निगम से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध कराई गई
किसानों ने कलेक्टर की इस पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418