

लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें- कलेक्टर श्री सक्सेना
जबलपुर
कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने लंबित प्रकरणों के विभागवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें और जिले की रैंकिंग सुधारे।विशेष रूप से उन्होंने सीएम हेल्पलाइन और समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों की निराकरण संबंध में कहा कि प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित कर लिया जाए। बैठक में खाद्यान्न नल जल, पीएम किसान की रिपोर्ट आदि पर विस्तृत चर्चा कर कहा कि इस दिशा में तत्परता से कार्य करें।राशन दुकानों में खाद्यान्न की उपलब्धता, समग्र आईडी में नवीन परिवारों के नाम जोड़ने के साथ अतिक्रमण, बटवारा,सीमांकन, रिकॉर्ड रूप अपडेशन, धारणाधिकार पर चर्चा की । कलेक्टर श्री सक्सेना ने राजस्व प्रकरणों की निराकरण में लापरवाही बरतने वाले तहसीलदारों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, नाथूराम गौड सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418