Friday

14-03-2025 Vol 19

जिला सहायक आबकारी अधिकारी 350000 की रिश्वत लेते पकड़ाया,


जिला सहायक आबकारी अधिकारी 350000 की रिश्वत लेते पकड़ाया,

सहायक आयुक्त आबकारी के कहने पर शराब दुकानों का ठेका संचालित रखने के एवज में मांगी थी रिश्वत,जबलपुर लोकायुक्त की कार्यवाही,

जबलपुर

जिले के सहायक जिला आबकारी अधिकारी विदेशी मद्य भांडागार पवन कुमार झारिया को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने 350000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। जिसने सहायक आयुक्त आबकारी शैलेश कुमार जैन के कहने पर रिश्वत ली है। लोकायुक्त टीम के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे ने बताया की राकेश कुमार साहू पिता स्वर्गीय बसंत लाल साहू उम्र 57 वर्ष निवासी खैरा पलारी तिगड्डा जिला सिवनी
ने लोकायुक्त टीम को जानकारी दी थी कि सिवनी के तीन सिंडिकेट ग्रुप के नौ शराब दुकानों का ठेका संचालन करता है। जिसको सुचारू चलाने अवैध मासिक रिश्वत 5 लाख रुपए की मांग शैलेश कुमार जैन, सहायक आयुक्त आबकारी जिला सिवनी द्वारा की गई थी। जिसकी शिकायत सत्यापन किया गया जिसमें 3,50,000 रुपये रिश्वत की माँग कर पवन कुमार झारिया, सहायक जिला आबकारी अधिकारी को देने को कहा था। जिसके बाद आज शाम को पवन कुमार झारिया, सहायक जिला आबकारी अधिकारी को विदेशी मद्य भांडागार जिला सिवनी में 3,50,000 रिश्वत रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त जबलपुर टीम के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य सदस्यों ने पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418