

पानी के टब में डूबकर बच्ची की मौत
हिरनभटा गांव की घटना,किंदरई पुलिस जांच में जुटि
सिवनी
जिले के किंदरई थाना अंतर्गत हिरनभटा गांव में सुबह के समय टब में डूबने से 11 माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हिरनभटा निवासी तेजूलाल पूसाम की बेटी माही घर में खेल रही थी। वह खेलते-खेलते पानी से भरे टब में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के समय तेजूलाल घर से बाहर था और उसकी पत्नी नहाने गई थी। जब परिवार के एक बुजर्ग की नजर टब पर पड़ी तो देखा कि माही पानी भरे तब में डूबी पड़ी है। घटना की जानकारी परिजनों ने किंदरई पुलिस को दी। और बच्ची को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और मृत बालिका के शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना क्रम की जांच कर रही है। और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि घटना कैसे घटी। किंदरई थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत ने बताया कि सूचना मिली थी कि टब मे डूबने से एक।बच्ची की मौत हो गई है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418