Friday

14-03-2025 Vol 19

19 अक्टूबर को नवरंग समिति द्वारा गरबा का भव्य आयोजन यश राज होटल में करवाया गया।


19 अक्टूबर को नवरंग समिति द्वारा गरबा का भव्य आयोजन यश राज होटल में करवाया गया।

सिहोरा

यह आयोजन रश्मि सेठी जी की स्मृति में हुआ। नवरंग समिति के सदस्य राशि असाटी, गगन जैन, हिमांशु शुक्ला, आकांक्षा पटेल एवं शुभम पटेल ने बताया सिहोरा क्षेत्र में गरबा जैसे आयोजन की शुरुआत करने वाली रश्मि सेठी जी थी। और वह नवरंग समिति की अध्यक्ष रही लेकिन दुर्भाग्यवश अब वो हमारे बीच में नहीं है इसलिए नवरंग समिति ने इस साल का गरबा उनको समर्पित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक संतोष बड़कड़े, नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे, जनपद अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री, विशिष्ट अतिथि जैलर दिलीप नायक, विनोद सेठी जी, साधना साहू और रश्मि सेठी जी का महिलाओं का ग्रुप और अन्य विशेष अतिथियों ने माता रानी की पूजा-अर्चन कर आरती की और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सिहोरा शहर के नामी लोग भी उपस्थित रहें साथ ही नवरंग गरबा आयोजन में जिन्होंने योगदान दिया वो भी उपस्थित रहें।
डांस कोरियोग्राफर हैप्पी डांस मूव्स बाइ रुची जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शोभा तो तब बढ़ी जब 150 बच्चियों ने तलवार के साथ नृत्य किया और नारी सशक्तिकरण को दर्शाया। नवरंग समिति ने बताया यह तलवार वाला नृत्य आज की देश में चल रहे नारियों पर हो रहे अत्याचार को केसे रोका जाए इस उद्देश्य से करवाया गया। 3 साल से 50 साल तक की 260 महिलाओं ने गरबा का बेह्तरीन प्रदर्शन दिया, जिसे सिहोरा निवासियों ने खूब साराह। कुछ अवार्ड्स के साथ साथ सभी प्रतिभागियों को भी शील्ड से सम्मानित किया गया। बहुत सी तादाद में लोग देखने आये। पुलिस प्रशासन का सबसे बड़ा योगदान रहा जिन्होंने पूरी भीड़ को बखूबी संभाला। और हमारे मीडिया पार्टनर्स का भी बहुत सहयोग रहा जिन्होंने पूरा कार्यक्रम देखा और कवर किया।

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418