

क्षेत्र में दूसरी हत्या से दहशत का माहौल

बिलासपुर । चिंगराजपारा कुंडरुबाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। एक तरफा प्रेम में पागल एक युवक ने घर में घुसकर युवती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार, सरकंडा चिंगराजपारा कुंदरूबाड़ी निवासी प्रियंका देवांगन (22) की हत्या उसके पूर्व प्रेमी सागर साहू ने की। घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है, जब प्रियंका अपने घर में अकेली थी। उसके माता-पिता काम पर गए हुए थे।
जानकारी के अनुसार, प्रियंका और सागर का करीब एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि पिछले एक माह से प्रियंका ने सागर से दूरी बना ली थी और उससे बात करना बंद कर दिया था। इससे आहत सागर कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि “आरोपी सागर साहू ने प्रियंका को मनाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसने गुस्से में आकर चाकू से कई वार किए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।”
यह घटना उस समय हुई है जब अभी कुछ दिन पहले स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में एक ई-रिक्शा चालक की पत्थर से कुचलकर की गई हत्या का मामला पूरी तरह सुलझा भी नहीं है। उस मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं, जबकि एक अभी भी फरार है।
लगातार हो रही इन हत्याओं से क्षेत्र के निवासियों में भय का माहौल है।

मोबाइल – 9425545763