

अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को मारी टक्कर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
छिंदवाड़ा रोड बम्होडी के पास की घटना,पुलिस जांच में जुटि
सिवनी
जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत छिंदवाड़ा रोड बम्होडी के पास सुबह के समय एक सड़क हादसा हो गया। जहां अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति पैदल सड़क पर जा रहा था तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने राजगीर व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस और 108 वाहन में दी। जिसके बाद डायल 100 के कर्मचारी शिशुपाल सोलंकी और देवेंद्र कारेआम मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल व्यक्ति का नाम शिवा बट्टी पिता जीया लाल बट्टी उम्र 30 वर्ष छिंदवाड़ा जिले के चंदामेटा परासिया ग्राम का रहने वाला है। जो मेहमानी में बम्होडी आया था और हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। साथ ही टक्कर मारकर फरार हुए अज्ञात वाहन और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया की अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418