Friday

14-03-2025 Vol 19

जनपद पंचायत सिहोरा ने पास किया सिहोरा जिला का प्रस्ताव


जनपद पंचायत सिहोरा ने पास किया सिहोरा जिला का प्रस्ताव

मझगवां और गोसलपुर को तहसील बनाने का भी प्रस्ताव शामिल

सिहोरा

जनपद पंचायत सिहोरा की सामान्य सभा ने सिहोरा को जिला बनाए जाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित कर राज्य सरकार को भेज दिया है। सामान्य सभा ने सिहोरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोसलपुर और मझगवां ग्राम पंचायत को तहसील बनाए जाने का भी प्रस्ताव मध्य प्रदेश सरकार को भेजा है। जनपद पंचायत की अध्यक्ष एवं सदस्यों ने सामान्य सभा के निर्णय की प्रति लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति को सौंपते हुए सिहोरा जिला के संबंध में आगे आने के अपने मंसूबे स्पष्ट कर दिए।विदित हो कि इससे पूर्व भी जनपद की अध्यक्ष रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री के सिहोरा प्रवास के दौरान मुखर हो सिहोरा जिला की बात मुख्यमंत्री से रखी थी।

कुल 18 सदस्यों ने दी सहमति

जनपद पंचायत सिहोरा की अध्यक्ष रश्मि महेंद्र अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई सामान्य सभा की बैठक में सिहोरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले 18 सदस्यों ने भाग लिया। सभी 18 सदस्यों ने सर्वसम्मति से सिहोरा को जिला बनाए जाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पास किया।जनपद पंचायत की सामान्य सभा ने गोसलपुर और मझगवां को भी तहसील बनाए जाने का निर्णय लिया है। सामान्य सभा के द्वारा लिए गए निर्णय पर अध्यक्ष रश्मि महेंद्र अग्निहोत्री ने कहा कि सिहोरा को जिला बनाया जाना सिहोरा का हक है और जनपद पंचायत के समस्त सदस्य इस हेतु सरकार के समक्ष पूरी ताकत से अपनी बात रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जनपद अध्यक्ष ने उक्त निर्णय की प्रति को मध्य प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री को प्रेषित करते हुए सिहोरा को जिला बनाए जाने की मांग की है।

लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने जताया आभार –
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने जनपद पंचायत सिहोरा द्वारा लिए गए निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि अब सिहोरा को जिला बनाए जाने से कोई रोक नहीं सकता है। मध्य प्रदेश सरकार को सिहोरा के जन-जन की भावनाओं और सिहोरा की हक के विषय में अब उचित निर्णय लेना ही होगा। समिति ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते सरकार ने सिहोरा को जिला बनाए जाने का निर्णय नहीं लिया तो शीघ्र ही उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

विधायक को भी सौंपा ज्ञापन

सामान्य सभा की बैठक के बाद लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के सदस्यों ने विधायक कार्यालय पहुंच सिहोरा के विधायक संतोष बरकड़े से भी भेंट की। कल 1 अक्टूबर को सिहोरा को जिला बनाए जाने की कैबिनेट के निर्णय के 21 वर्ष की मुख्य तिथि थी जिसकी चर्चा संपूर्ण सिहोरा में भी चल रही थी। समिति के सदस्यों ने उक्त बात को सिहोरा विधायक के समक्ष रखते हुए आगे आने का आह्वान किया ।विधायक ने एक बार फिर सभी सिहोरा वासियों की जनभावना को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन समिति के सदस्यों को दिया है।

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418