Friday

14-03-2025 Vol 19

राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी में इंद्रमणि त्रिपाठी को तृतीय स्थान


राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी में इंद्रमणि त्रिपाठी को तृतीय स्थान

सिहोरा

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी प्रतियोगिता में जबलपुर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अध्यापक इंद्रमणि त्रिपाठी ने तीसरा स्थान हासिल किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संयुक्त संचालक भोपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर भोपाल में आयोजित संगोष्ठी में प्रदेश के 55 जिलों से जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त शिक्षकों ने इस संगोष्ठी प्रतियोगिता में सहभागिता की। संगोष्ठी का विषय वर्तमान भारतीय प्रदेश में रोजगार उन्मुख शिक्षा की आवश्यकता और महत्व था जबलपुर जिले से चयनित सहायक शिक्षक इंद्रमणि त्रिपाठी ने प्रतियोगिता में सहभागिता की संगोष्ठी में अपने शब्द चयन और प्रस्तुतिकरण के लिए निर्णायकों ने समस्त प्रतिभागियों की सराहना की।

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418