Friday

14-03-2025 Vol 19

नगर पालिका के सफाईकर्मी ने बस स्टैंड पर फांसी लगा की आत्महत्या


नगर पालिका के सफाईकर्मी ने बस स्टैंड पर फांसी लगा की आत्महत्या

सिहोरा थाना क्षेत्र की घटना

सिहोरा

सिहोरा थाना क्षेत्र के नए बस स्टैंड यात्री कक्ष बाहर बरामदे के बने टीन शेड में सोमवार की देर रात नगर पालिका सफाई कर्मचारी रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर झूल गया। सुबह जब सुबह लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति फांसी के फंदे पर झूल रहा है, उसके बाद सिहोरा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस में शाम को फंदे से करवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामले को जांच में लिया है।

पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक वॉर्ड नंबर 3 कंकाली मोहल्ला निवासी रमेश कुंडे (58) पिता हल्कू कुंडे नगर पालिका सिहोरा में नियमित सफाई कर्मचारी था। सोमवार की दरमियानी रात वह अपने घर से बिना बताए निकल और रात में घर नहीं लौटा। सुबह लोगों ने नई बस स्टैंड के तीन शेड पर उसे फांसी के फंदे में लटका देखा। पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया फिलहाल नगर पालिका के सफाई कर्मचारी में आत्महत्या क्यों की पुलिस उसकी जांच कर रही है।

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418