

नगर पालिका के सफाईकर्मी ने बस स्टैंड पर फांसी लगा की आत्महत्या
सिहोरा थाना क्षेत्र की घटना
सिहोरा
सिहोरा थाना क्षेत्र के नए बस स्टैंड यात्री कक्ष बाहर बरामदे के बने टीन शेड में सोमवार की देर रात नगर पालिका सफाई कर्मचारी रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर झूल गया। सुबह जब सुबह लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति फांसी के फंदे पर झूल रहा है, उसके बाद सिहोरा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस में शाम को फंदे से करवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामले को जांच में लिया है।
पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक वॉर्ड नंबर 3 कंकाली मोहल्ला निवासी रमेश कुंडे (58) पिता हल्कू कुंडे नगर पालिका सिहोरा में नियमित सफाई कर्मचारी था। सोमवार की दरमियानी रात वह अपने घर से बिना बताए निकल और रात में घर नहीं लौटा। सुबह लोगों ने नई बस स्टैंड के तीन शेड पर उसे फांसी के फंदे में लटका देखा। पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया फिलहाल नगर पालिका के सफाई कर्मचारी में आत्महत्या क्यों की पुलिस उसकी जांच कर रही है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418