

सिहोरा बार एसोसिएशन के लिए वोटिंग 11 सितंबर को
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए तीन-तीन, सचिव पद चार, सह सचिव, कोषाध्यक्ष और ग्रंथपाल पद के लिए सीधा मुकाबला
सिहोरा
सिहोरा बार एसोसिएशन के 6 साल बाद होने जा रहे चुनाव लिए 11 सितंबर को सुबह 11 से 4 तक मतदान होगा। मतदान के कुछ ही समय बाद काउंटिंग और चुनाव अधिकारी द्वारा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी एड. नागेश उपाध्याय, सहायक चुनाव अधिकारी पीआर पांडे और प्रदीप पटेल ने बताया कि
स्क्रुटनी के बाद किसी भी पद के लिए अभ्यर्थियों ने मंगलवार को नाम वापस नहीं लिया। इसके बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सह सचिव, कोषाध्यक्ष, ग्रंथपाल और कार्यकारिणी के पांच सदस्यों के प्रत्याशियों की सूची बार एसोसिएशन कक्ष के बाहर चस्पा कर दी गई।
अध्यक्ष पद के लिए रवि दीप सिंह बैस, नवल किशोर उपाध्याय और संजय सिंह सेंगर, उपाध्यक्ष पद के लिए विमलेश जैन ,बलराम पटेल और मुकेश कुमार मिश्रा, सचिव पद के लिए वीरेंद्र कुमार शुक्ला, सिराज अहमद खान, कमलेश कुमार सोनी और आनंद मणि त्रिपाठी, से सचिव पद के लिए आशीष ब्यौहार और राहुल तिवारी, कोषाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार पटेल, उमेश कुमार तिवारी, ग्रंथपाल पद के लिए जमुना प्रसाद प्रजापति और आलोक ब्यौहार, कार्यकारिणी के पांच सदस्य के लिए रवि शंकर पटेल, आनंद कुमार पटेल, विनोद पटेल, अभय नारायण मिश्रा, साकेत पिडिहा, मो. शकील, उत्तम प्रसाद सोनी के बीच मुकाबला है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418