

सहायक शिक्षक प्रकाश चंद्र सैनी की सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
सिहोरा
अपने ज्ञान के प्रकाश पुंज से शिक्षक समाज को नई दिशा देता है। शिक्षक कभी सेवानिवृत्ति नहीं होता वह हर स्थिति और परिस्थिति में छात्र-छात्राओं की योग्यता को आगे बढ़ता है। यह बात सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य अशोक उपाध्याय ने शासकीय प्राथमिक शाला मनसकरा सिहोरा में पदस्थ सहायक शिक्षक प्रकाश चंद्र सैनी की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में कही।
समारोह का आयोजन शिक्षक राकेश पाठक, सुरेन्द्र तिवारी,घनश्याम बर्मन के विशिष्ट आतिथ्य एंव शिक्षक के जी पाठक की अध्यक्षता में किया गया। शाला परिवार एंव अतिथियों ने सेवानिवृत्त हो रहे सहायक शिक्षक प्रकाश चंद्र सैनी को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर शिक्षक अनिल दाहिया,प्रदीप राय,सुधा उपाध्याय,सुशील दाहिया,बलराम उपाध्याय,जगदेव पटेल,राजेश नेमा,देवेंद्र शुक्ला,संजू उरमलिया, परिवार जनों में श्रीमती पुष्पलता सैनी,राहुल श्रीमती रुचिमा सैनी,रोहित राज रीतू सैनी के अलावा अनेक शिक्षक स्टाफ तथा बच्चे उपस्थित थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418