

अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, महिला की मौत, युवक गंभीर
गोसलपुर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे मिडवे पेट्रोल पंप के पास हादसा
सिहोरा
गोसलपुर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे मिडवे पेट्रोल पंप के पास रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। भीषण हादसे में कर में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
हासिल जानकारी के मुताबिक मदन महल धनवंतरी नगर निवासी कोरी परिवार कार से सिहोरा के पास मोहसाम गांव रिश्तेदार के यहां आए थे। दोपहर करीब तीन बजे के लगभग सभी कार से जबलपुर लौट रहे थे। कर जैसे ही मिडवे पेट्रोल पंप के पास पहुंची अचानक अनियंत्रित हो गई।
तीन से चार बार पलटकर कार दूसरी साइड पर आई
कार की रफ्तार अधिक होने के कारण पलटने के बाद वह जबलपुर साइड से सिहोरा साइड पर आ गई। कार में सवार मनु कोरी (29) निवासी मदन महल और राहुल उपाध्याय (22) निवासी शारदा चौक छिटकर सिर के बल सड़क फिक गए। दोनों के सिर से खून की धार फूट पड़ी। मनु कोरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं राहुल की हालत गंभीर होने पर मौके पर पहुंची गोसलपुर 108 एंबुलेंस ईएमटी नरेंद्र पटेल और चालक शिवम कुशवाहा इलाज के लिए मेडिकल रवाना हुए। जहां शिवम की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
दो अन्य अन्य को मामूली चोटें
कार में सवार निशा कोरी (29) और शिवांग कोरी (26) दोनों निवासी धनवंतरी नगर जबलपुर को मामूली चोटें आई है। दोनों घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनागर में इलाज कराया गया।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418