

सिहोरा जिला के लिए फिर आंदोलन की तैयारी
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति की बैठक आज
सिहोरा
विधानसभा चुनाव के पूर्व लगातार 2 वर्ष तक संघर्ष करने और ठीक विधानसभा के पहले आश्वासन मिलने के बाद भी भाजपा सरकार द्वारा सिहोरा जिला के संबंध में कोई कार्रवाई न होने से हैरान सिहोरा वासियों ने एक बार फिर आर पार की लड़ाई का शंखनाद करने का संकल्प लिया है। इस हेतु लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने आज रविवार एक सार्वजनिक बैठक सिहोरा में आहूत की है।इस बैठक में आमंत्रित विधायक एवं सांसद द्वारा कोई ठोस आश्वासन न मिलने पर समिति द्वारा बड़े आंदोलन की घोषणा की जा सकती है।
बीना और जुन्नारदेव बन रहे जिला सिहोरा पर चुप्पी
वर्तमान में मोहन यादव सरकार के द्वारा सागर जिले के बीना और छिंदवाड़ा की जुन्नारदेव को जिला बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है ।वहीं सिहोरा के मामले में भाजपा ने चुप्पी साथ रखी है।मंडल सिहोरा के सिहोरा जिला प्रस्ताव पास करने का स्थानीय नेताओं द्वारा ही प्रचार प्रसार नही किया जाना शंका पैदा कर रहा है ।भाजपा की इस कार्य प्रणाली से सिहोरा वासियों में खासा आक्रोश है ।उनका मानना है कि पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई है और उसे केवल सौदेबाजी की भाषा ही समझ आती है। लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के रामजी शुक्ला ने कहा कि उन्हें बीना और जुन्नारदेव के जिला बनाने से कोई आपत्ति नहीं है परंतु सिहोरा की लगातार उपेक्षा करना बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है।
विधायक और संसद की कार्यप्रणाली पर संदेह
विधानसभा चुनाव के पूर्व चुनाव जीतने के लिए भाजपा के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक संतोष बरकड़े ने भी सिहोरा को जिला बनाए जाने की वकालत की थी । चुनाव के प्रचार में सिहोरा पहुंचे प्रहलाद पटेल और स्मृति ईरानी ने भी सार्वजनिक मंचों से सिहोरा को जिला बनाए जाने का वादा किया था। अब जबकि विधानसभा और लोकसभा चुनाव भाजपा भारी मतों से जीत चुकी है विधायक और सांसद का रवैया समझ से परे है। दोनों ही नेता अनेक मंचों से केवल मोदी गान कर रहे हैं। भाजपा द्वारा किए गए वादे और जनता की असुविधा से दोनों का दूर-दूर तक कोई वास्ता नजर नहीं आता ।
बैठक पर होगी सबकी नजर
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति द्वारा अपने आंदोलन के स्थगन के 11 महीने के बाद एक सार्वजनिक बैठक आज सामुदायिक भवन सिहोरा में दोपहर 3:00 बजे से बुलाई गई है। समिति ने इस बैठक में समस्त भाजपा नेताओं ,कांग्रेस नेताओं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और आम जनों को घर-घर कार्ड देकर आमंत्रित किया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में सिहोरा जिला आंदोलन को लेकर सिहोरावासी जहां अपनी नाराजगी सरकार की प्रति व्यक्त करेंगे वहीं कोई बड़े आंदोलन की घोषणा भी कर सकते हैं।
उपस्थिति की अपील
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के विकास दुबे, सुशील जैन ,मानस तिवारी, अमित बक्शी अनिल जैन ,कृष्ण कुमार कुररिया,संतोष पांडे,राजभान मिश्रा आदि ने सभी नगर वासियों से दोपहर 3:00 बजे बैठक में उपस्थित होने की अपील की है

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418