

पुलिस के संरक्षण में फल-फूल रहा जुआ सट्टे का कारोबार
हाईटेक होकर सटोरिए काट रहे पट्टी, पुलिस का सटोरियों से बंदा हफ्ता
सिहोरा
नगर में जुए सट्टे का कारोबार जोरों पर है। खासकर युवा पीढ़ी जुए और सट्टे की गिरफ्त में फंसती जा रही है। चाय पान के टपरों पर हाईटेक तरीके से सटोरिए पट्टी काट रहे हैं। आलम तो यह है कि जुआ सट्टा खेलने वाले अपने घरों पर मारपीट कर रुपयों की चोरी कर अपने शौक को पूरा कर रहे हैं। आए दिन इस तरह के मामलों की शिकायत पुलिस तक पहुंचती है। इसके बावजूद पुलिस जुआ और सट्टे के कारोबारियों और इन्हें खिलाने वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करती।
सूत्रों की माने तो जुए सट्टे के अवैध कारोबार का एक मोटा हिस्सा पुलिस को हर दिन या हफ्ते पहुंच रहा है। सूत्रों के मुताबिक नया बस स्टैंड कटरा मोहल्ला मझौली बाईपास पुराना बस स्टैंड आजाद चौक सिहोरा एवं खितौला की गलियों में अवैध जुए और सट्टे का कारोबार फल फूल रहा है। आलम यह है कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र कॉलेज स्टूडेंट दिनभर मोबाइल में सटोरियों से ओपन क्लोज पर लगाए गए दावों की जानकारी लेते रहते हैं। पुलिस को भी इस बात की पूरी जानकारी रहती है कि किस गलियां किस मोहल्ले में सटोरिए और जुआरी जुआ खिलवा रहे हैं, लेकिन पुलिस महकमे में शामिल पुलिसकर्मी बाकायदा इनसे रोजाना वसूली कर इस कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं।
सिर्फ छुटपुट कार्रवाई, बड़ी मछलियों को नहीं पकड़ा
सूत्रों के मुताबिक सिहोरा और खितौला में बड़े सटोरियों का मुंबई से सीधा संपर्क रहता है। दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अभी तक छुटपुट कार्रवाई को छोड़कर किसी भी बड़े सटोरियों को नहीं दबोचा।
इनका कहना
सिहोरा –खितौला में जुआ सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित किया है। जल्द ही सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। अवैध कारोबार में यदि पुलिसकर्मी संकट पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
पारुल शर्मा, एसडीओपी सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418