

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आयोजित लफ्ज़ वेलफेयर के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का लगातार तृतीय वर्ष का सफलता पूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
सिहोरा
दर्शानी ग्राम पंचायत की टोली के द्वारा मटकी फोड़ कर कार्यक्रम का समापन किया गया,अन्य प्रतियोगिता में 5 खिलाड़ियों ने जीत हासिल की,फैंसी ड्रेस में राधा-कृष्ण के रूप में आए बच्चों व सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार,कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यअतिथि प्रणय पाण्डेय (विधायक बोहरीबंद), शारदा तिवारी (नगर पालिका उपाध्यक्ष सिहोरा) विपिन सिंह (थाना प्रभारी सिहोरा )एवं अन्य उपस्थित अतिथि शिशिर पांडेय ,वैभव पाण्डेय ,अंशु परोहा ,आयुष सेठी ,रोहित यादव एवम समस्त सहयोगीयों के द्वारा दिया गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता मैं दर्शानी की टीम ने मटकी फोड़ कर नगद इनाम (11500₹) व स्मृति चिन्ह व अन्य प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार,नगद इनाम वा मिष्ठान बांट कर जन्माष्टमी पर्व को बड़ी हर्षौल्लास,धूमधाम से मनाया गया

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418