

बांके बिहारी की जय-जयकार से गुंजायमान हुआ नगर
जन्माष्टमी पर निकली भव्य शोभायात्रा: अखाड़ों का हैरतअंगेज प्रदर्शन और अहीर नृत्य ने मोहा मन
सिहोरा
कृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार को सिहोरा में भगवान श्री कृष्ण की सजीव झांकी के साथ भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई। भगवान बांके बिहारी की जयण्ण्ण्ए जय श्री कृष्ण के उद्घोष से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा। शोभायात्रा में अहीर नृत्य की शानदार प्रस्तुति और अखाड़ों का दांतो तले उंगली दबा लेने वाले हैरतअंगेज प्रदर्शन ने सबको अचंभित कर दिया।
मझौली बाईपास से पूजन अर्चन के साथ हुई शुरूआत
मझौली बाईपास में भगवान श्री कृष्ण के पूजन अर्चन के साथ 2 बजे शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभा यात्रा कटरा मोहल्ला, झंडा बाजार, काल भैरव चैक, मैना कुआं, पुराना बस, स्टैंड स्टेट बैंक चैराहा, आजाद चैक, गढ़िया मोहल्ला, होते हुए मझौली बाईपास में समाप्त हुई।
शोभायात्रा में ये रहे शामिल
अध्यक्ष सतीश यादव पूर्व पार्षद, उपाध्यक्ष डॉ. आरके यादव, कोषाध्यक्ष छोटे पटैल, सचिव खड़क सिंह पटेल, पवन यादव, सहसचिव अनिल बर्मन, पूर्व सरपंच इन्द्र कुमार पटेल पूर्व सरपंच संगठन मंत्री क्षत्रपति ठाकुर, पप्पू यादव सरपंच डब्बू यादव, गुलाब सिंह ठाकुर, डॉ. प्रदीप परोहा, पार्षद ज्योति सुनील चक्रवर्ती, अवधेष यादव, मंती यादव के साथ बडीं संख्या में लोग षामिल थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418