

कर्ज नहीं मिला, तो हथौडी से वार कर की थी हत्या
आरोपी से लूटे गए जेवरात भी बरामद
सिहोरा
कर्ज नहीं मिला, तो युवक ने पड़ोस में रहने वाली महिला की हत्या कर दी थी। जांच के दौरान सिहोरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त हथौडी और महिला से लूटे गए जेवरात जब्त कर लिए गए है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसडीओपी सिहोरा पारुल शर्मा ने बताया कि सैय्यद बाबा की टोरिया निवासी चंदा श्रीवास्तव (54) के पति की मौत हो चुकी है। वह अकेली रहती थीं। वह ब्याज पर रुपए देने का काम करती थी। उनके यहां मोहल्ले का ही विकास त्रिपाठी उर्फ मोना वसूली का काम करता था। विकास ने लोन लिया था। उसे लोन चुकाना था। इसके चलते वह शनिवार दोपहर चंदा के पास गया। एक लाख रुपए की मांग की। चंदा ने उसे रुपए नहीं दिए, तो विकास नाराज हो गया। उसने वहां रखी हथौडी उठाई और चंदा के सिर पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। चंदा जमीन पर गिर गई। जिसके बाद आरोपी ने उसकी सोने की चैन और टॉप्स लूटे। वह घर के बाहर निकला और कुंडी लगाकर वहां से भाग निकला।
दूसरे के घर फेंकी हथौड़ी, शर्ट छिपाई
वारदात के दौरान विकास की शर्ट में खून लग गया। इसलिए वह घर गया और घर के छत पर शर्ट छिपा दी। लूटे गए जेवरात को पानी की टंकी में डाल दिया। पुलिस को गुमराह करने के मकसद से उसने वारदात में प्रयुक्त हथौड़ी लगभग 50 मीटर दूर दूसरे के घर के छत पर फेंक दी थी। सिहोरा थाना प्रभारी विपिन बिहारी और उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सभी चीजें जब्त कर लीं।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418