

स्वर सम्राट मुकेश की पुण्यतिथि में स्वरांजलि कार्यक्रम आज 27 को
सिहोरा
हिंदी सिनेमा जगत के महान गायक मुकेश कुमार की पुण्यतिथि 27 अगस्त को सिहोरा में आज एक स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। परिणीता पैलेस में यह कार्यक्रम कराओके संगीत क्लब और सिहोरा कला मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित है। इस कार्यक्रम में शाम 7:00 बजे से नगर की कलाकार मुकेश के गीतों को गाकर उन्हें स्वरांजलि देंगे। आयोजक मंडल के सुधीर अवस्थी, रवि चरण गुप्ता ,पीवी संजय, रवि दुबे, राकेश साहू, नरेंद्र त्रिपाठी, बंटू खरया, अरविंद उपाध्याय, राहुल श्रीवास्तव और एहसान अंसारी ने सभी गीत प्रेमियों से उपस्थित की अपील की है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418