

खून से लथपथ कमरे में मिला महिला का शव, सिर पर चोट के निशान
सिहोरा के वार्ड क्रमांक 4 सैयद बाबा टोरिया में देर रात की घटना, हत्या या और कुछ पुलिस मामले की जांच में जुटी
सिहोरा
सिहोरा थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 4 सैयद बाबा टोरिया निवासी चंदा श्रीवास्तव उम्र 54 वर्ष की अत्यंत संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। घटना शनिवार रात्रि 9 बजे की बताई जा रही है। मृतका अकेले रहती थी। उसके पति की मौत काफी समय पहले हो गई थी वही उसकी एक बेटी है जो बाहर है अमृत का के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है फिलहाल पुलिस ने महिला का मोबाइल जप्त करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है महिला की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पीएम के बाद हो सकेगा।
हासिल जानकारी अनुसार मृतिका के घर का दरवाजा बाहर से बंद था। पड़ोसी और रिश्तेदारों के आवाज लगाने और उसको फोन लगाने पर अंदर कोई उत्तर न आने पर लोगों के जैसे ही दरवाजा खोला तो देखा कि मृतिका के सिर में चोट के निशान थे,और घटना स्थल पर ताजा खून फैला हुआ था। लोगों के द्वारा मृतिका को अस्पताल पहुंचाया गया जहां मृतिका की मौत की पुष्टि हुई।
रूपों के लेनदेन का व्यापार करती थी महिला
मृतिका रुपयों के लेन देन का व्यापार करती थी,संबंधित लोगों का उसके घर आना जाना रहता था,आश्चर्य इस बात का है की घनी बसाहट और आसपास सटे हुए मकान होने के बाद भी इस संदिग्ध घटना का किसी को पता ही नही चला।
हत्या या और कुछ पीएम से होगा खुलासा
आगे पुलिस की जांच पर ही निर्भर है कि मृतिका की हत्या हुई है,या नही,मृत्यु के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418