
परेशानी का सबब बना ओबरब्रिज निमार्ण, दर्जन भर गांव के लोग परेशान

ठेकेदार बरत रहा लापरवाही: वैकल्पिक मार्ग का इतंजाम नहीं, विभागीय अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
सिहोरा
एनएच-30 बरनू तिराहा से दो किलोमीटर की दूरी पर पौंडी रोड पर स्थित केवलारी रेलवे फाटक मे रेल मंत्रालय व पीडब्ल्यूडी विभाग दोनांे विभाग संयुक्त रूप से हो रहा ओवरब्रिज निर्माण राहगीरों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। ठेकेदार निमार्ण कार्य में घोर लापरवाही बरत कर मनमर्जी से काम करा रहा ह। घटिया स्तर की निमार्ण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और सबंधित विभाग के अधिकारी खामोश बैठकर सब देख रहे हंै।
क्षेत्रीय नागरिक दीपक पटैल मधुसूदन पटैल,आशु पटैल, राजीव पटैल ने बताया की पिछले कई माह से किवलारी रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज मे ठेकेदार की मनमानी से आम राहगीर हलाकान हंै। सुरक्षा मापदण्डों का पालन तो छोडे ठेकेदार द्वारा मुख्य मार्ग को बंद कर वैकल्पिक मार्ग का कोई इंतजाम नहीं किया गया, जबकि ठेका कंपनी के गाइड लाइन में सुगम डाइवर्सन वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करना शामिल होता है।
कई फुट के खोद दिए गड्ढे, बेरीकेट तक नहीं लगाए
उपरोक्त मार्ग के बीचांे बीच कई फिट गहरे गड्ढे खोद कर ठेकेदार बरसात के पूर्व इन्हें भरना भूल गया है गड्ढे के चारो और से न तो बेरिकेट लगाये हंै। न ही सुरक्षा रस्सी व सुरक्षा सूचना रस्सी से फेंसिंग का कार्य किया है। निमार्ण कार्य में विभाग के कार्य योजना टेंडर अनुसार सुरक्षा मानकों का पालन किया जाना अत्यंत आवश्यक है परंतु ठेकेदार सरेआम नियमों की अनदेखी कर रहा है।
वैकल्पिक मार्ग नहीं, रोज लगता है जाम
सड़क के बीचांे बीच पिलर बनाकर वैकल्पिक मार्ग न होने से रोजाना घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है। ज्ञात हो की उक्त मार्ग से लगभग दो दर्जन गावों के लोग आवागमन करते हैं क्षेत्रीय नागरिक अधिवक्ता राकेश पाठक, भारत यादव, किशन सेन, समर्थ जैन, मेहँदी अंसारी ने इस ओर शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से ध्यान देने की मांग की है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418