

ग्राम पंचायत सगोडी सरपंचदीपक साहू के द्वारा 5000 वृक्षों का लक्ष्य पूरा करने रोज किया जा रहा है वृक्षारोपण!!
सिहोरा
हर बरसों की तरह इस वर्ष भी बरसात के मौसम में 5000 वर्षों का लक्ष्य को पूरा करने के लिए गांव-गांव जाकर और लोगों तक वृक्ष पहुंच कर उन्हें लगवाया जा रहा है स्कूल बाउंड्री वाल वाली जगह ऐसी जगह में सुरक्षित वृक्षों को लगाया जा रहा है और किसानों तक भी वृक्षों को पहुंचाया जा रहा है आसपास के गांव में जहां वर्षों की आवश्यकता होती है जो संकल्पित होते हैं कि हम वृक्षों को लगाएंगे और सुरक्षित बचाएंगे उनके सुरक्षित वृक्ष पहुंच जाते हैं यह संकल्प आगे बढ़ते हुए 5000 वर्षों के बाद एक सामूहिक वृक्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल पोंडा मैं होगा पर्यावरण को बचाए रखने के लिए दीपक साहू सरपंच हर साल करते हैं वृक्षारोपण और यह सब सराहनीय काम

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418