Friday

14-03-2025 Vol 19

सब जेल सिहोरा में बन्दियों की कलाई पर बहिनों ने बांधा रक्षासूत्र अपराध छोड़ने का लिया संकल्प


सब जेल सिहोरा में बन्दियों की कलाई पर बहिनों ने बांधा रक्षासूत्र अपराध छोड़ने का लिया संकल्प

सिहोरा

राज्य शासन एवं जेल मुख्यालय भोपाल के आदेश पालन में जेल में निरुद्ध बन्दियों को रक्षाबंधन पर्व पर उनकी बहिनों द्वारा मध्यप्रदेश के सभी जेलों के साथ साथ सब जेल सिहोरा में भी बहिनों को विशेष खुली मुलाकात दी गई जिसमें जेल में निरूद्ध कुल 75 बंदियों में से 55 बन्दियों को 149 बहिनों ने रक्षाबंधन पर्व पर हाथ में रक्षासूत्र बांधकर अपराध न करने का संकल्प लिया।जेलर दिलीप नायक द्वारा खुली मुलाकात के लिये विशेष प्रबंध किये गये जिससे जेल की सुरक्षा व्यवस्था बनी रही और बहिनों को भी प्रत्यक्ष मुलाकात में कोई तकलीफ नहीं हुई। विशेष मुलाकात में प्रमुख मुख्य प्रहरी बृजमोहन मिश्रा, प्रहरी नन्दनी सोनी, पूनम चौहान, माखन पटेल,अश्वनी गोनगे, अमन डेहरिया आकाश पटेल , गजेंद्र नागेश की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418