

थाना गोसलपुर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण समारोह
सिहोरा
थाना गोसलपुर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों को नशा ना करने की शपथ दिलाई।
इस अभियान का उद्देश्य समाज को नशा मुक्त बनाना है और नागरिकों को इस बुराई से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करना है। राजेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “नशा एक ऐसी बुराई है जो न केवल व्यक्ति को बल्कि समाज को भी प्रभावित करती है। हमें इस बुराई से मिलकर लड़ना होगा और एक स्वस्थ और खुशहाल समाज का निर्माण करना होगा।”
समारोह में उपस्थित नागरिकों ने भी इस अभियान के प्रति अपने समर्थन को दोहराते हुए नशा मुक्त भारत के निर्माण के लिए संकल्प लिया।
थाना गोसलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए मिलजुल कर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418