Friday

14-03-2025 Vol 19

सिहोरा में हुआ मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ


सिहोरा में हुआ मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ

सिहोरा

आज मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत BSW/MSW कक्षाओं के शुभारंभ कार्यक्रम में सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े के करकमलों द्वारा शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती संध्या दुबे , जनपद अध्यक्षा श्रीमती रश्मि अग्निहोत्री ,मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मंचासीन अतिथियों के द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया,तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सत्कार कर कार्यक्रम के अगले क्रम में विकासखंड समन्वयक आशीष जैन ने जन अभियान परिषद के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते CMCLDP कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जी ने अपने उद्बोधन में जन अभियान परिषद द्वारा संचालित CMCLDP अंतर्गत BSW/MSW पाठ्यक्रम के बारे बताते हुए तारीफ की साथ ही सिहोरा में परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यो व कार्यक्रमो की प्रशंसा की। तत्पश्चात नगर पालिका अध्यक्षा महोदया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए परिषद के कार्यक्रमो की प्रशंसा की। उसके साथ ही अंकित तिवारी ने भी परिषद और शासन के सहयोग से किये जाने वाले सभी कार्यक्रमो युवाओं की अहम भूमिका रहे इस हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम एवं समस्त परामर्शदाता, नवांकुर संस्थाओ से सौरभ पांडेय,सुषमा कलचुरी, हेमचंद असाटी,सारिका साहू अन्य प्रतिनिधि गण,कॉलेज का समस्त स्टाफ समस्त छात्र छात्राये उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत एक पेड़ मॉ के नाम अभियान अंतर्गत SSA कॉलेज में टीम जन अभियान परिषद के साथ पौधरोपण भी किया।

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418